भारत-अमेरिका के बीच में मेगा ट्रेड डील
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भारत अमेरिका मेगा ट्रेडे डील होने की संभावना जताई है मेगा ट्रेडे डील होने के बाद दोनों देशों के बीच करीब 71000 करोड रुपए का बिजनेस बढ़ेगा इस मेगा ट्रेड डील द्वारा बिजनेस टैरिफ को लेकर दोनों देशों के मतभेद सुलझाने का प्रयास होगा।
वर्ष 2018 में अमेरिका ने भारत सहित विभिन्न देशों से स्टील आयात पर 25% और एलमुनियम आयात पर 10% अतिरिक्त शुल्क लगाया था जिस कारण भारत के इस्पात निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी वर्ष 2018-19 के 3.3% से कम होकरवर्ष 2018 -19 में 2.5% रह गई भारत इस मेगा ट्रेड गई जीएसपी सूची में पुनः प्रवेश की मांग कर रहा है इसके अतिरिक्त स्टील और एलमुनियम पर अमेरिका की ओर से लगाई गई आयात शुल्क में कमी चाहती है।
भारत कृषि, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग सर्विस सेंटर की अमेरिकी बाजार में बेहतर पहुंच जाता है वहीं अमेरिका भारत में कृषि, विनिर्माण,डेयरी और मेडिकल क्षेत्र में बड़ा बाजार जाता है भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक मतभेदों को दूर करने के लिए सबसे उपयुक्त समय है सितंबर में ही जल्द मेगा ट्रीड डील की घोषणा की थी परंतु इस यात्रा तभी यह संभव नहीं हो पाया भारत ने अमेरिका को कहने पर पिछले वर्ष से ईरान से तेल लेना बंद कर दिया है ईरानी तेल अंतरराष्ट्रीय मूल्यों से 25% कम कीमत और ऐसे सरचार्ज के बिना ही भारत को मिल रहा था साथ ही ईरान भारतीय करेंसी या आवश्यक वस्तुओं के बदले भी कच्चा तेल उपलब्ध करा रहा था लेकिन अमेरिका अब तेल आयात से प्रमुख तेल उत्पादन उत्पादक बन चुका है।
0 Comments